Idea Baba

Idea Baba: आइडिया बाबा

Idea Baba: प्राचीन धर्म, संस्कृति, अध्यात्म, परलोक ज्ञान, योग एवं दर्शन के क्रांतिकारी प्रवर्तक आइडिया बाबा किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। प्राचीन रहस्यवादी विधाओं पर निरंतर शोध करते हुए उसे आम आदमी के लिए सरल एवं उपयोगी बनाना आइडिया बाबा का जीवन मिशन है। अत्यंत संपन्न परिवार में जन्मे एवं भारतीय मूल्यों एवं पारंपरिक संस्कृति से परिपूर्ण वातावरण में पले-बढ़े आइडिया बाबा के अंतर्मन की गहराइयों में धर्म एवं अध्यात्म का बीज प्रस्फुटित होने लगा था। आइडिया बाबा की मां को यह अहसास हो गया था कि वे जन्म से ही अद्भुत अलौकिक दैवीय शक्तियों के स्वामी हैं। फिर जैसे-जैसे उम्र बढ़ी, आइडिया बाबा के अद्भुत व्यक्तित्व की दिव्यता एवं अलौकिकता से अन्य लोग भी परिचित होने लगे। जन्म से ही समृद्ध जीवनशैली होने के बावजूद, सांसारिक मोह-माया से दूर, शून्यता की खोज में विभिन्न विषयों की पुस्तकों के अध्ययन एवं मनन में अपना अधिकांश समय व्यतीत करना आइडिया बाबा की नियमित दिनचर्या बन गई थी।

औपचारिक शिक्षा प्राप्त करने के बावजूद, धर्म, दर्शन एवं आध्यात्मिक साहित्य के प्रति उनका लगाव निरंतर बढ़ता गया। स्वाध्याय की आदत के कारण आइडिया बाबा ने बचपन में ही गीता, रामायण, महाभारत, कुरान, बाइबिल, गुरु ग्रंथ साहिब, वेद, पुराण, उपनिषद सहित उपलब्ध धार्मिक ग्रंथों को अपने मन में आत्मसात कर लिया था। आइडिया बाबा ने योग दर्शन, धर्म, अध्यात्म कुंडली में प्राण विज्ञान, ब्रह्म विद्या, परलोक विद्या, टेलीपैथी, आत्मविद्या किनियागिरी, ध्यान झेन, प्राकृतिक चिकित्सा, स्पर्श चिकित्सा, प्राणायाम और विचार तरंग विज्ञान के साथ-साथ प्राचीन संस्कृति और परा-अपरा पद्धतियों के गूढ़तम रहस्यों की परतें खोलने में अभूतपूर्व सफलता हासिल की है।

आइडिया बाबा के अंतर्मन में छिपे ज्ञान के अनंत भंडार और अद्भुत अलौकिक दिव्य शक्तियों को समय-समय पर उनके करीबी लोगों ने प्रत्यक्ष रूप से महसूस किया है। यही कारण है कि आइडिया बाबा की अद्भुत दिव्य शक्तियों का लाभ उठाने, गुरु दीक्षा लेने और आइडिया बाबा का दिव्य आशीर्वाद प्राप्त करने वालों में आम आदमी के साथ-साथ देश भर के प्रसिद्ध राजनेता, उद्योगपति, खिलाड़ी और फिल्म अभिनेता के साथ-साथ समाज के उच्च वर्ग के कुलीन और प्रसिद्ध व्यक्ति भी शामिल हैं। ये सभी विभूतियां समय-समय पर आइडिया बाबा से मार्गदर्शन प्राप्त कर उनके दिव्य आशीर्वाद एवं परामर्श का लाभ उठाती हैं। आइडिया बाबा कठोर साधना एवं स्वाध्याय के पश्चात प्राप्त अद्भुत ज्ञान को अपने दिव्य ग्रंथों के माध्यम से शुद्ध रूप में जन-जन के कल्याणार्थ सार्वजनिक करने के लिए कृतसंकल्प हैं। स्वभाव से अत्यंत हंसमुख एवं विनम्र व्यक्तित्व वाले आइडिया बाबा ने वास्तु एवं रहस्यमयी विधाओं पर अनेक पुस्तकें लिखी हैं। इनमें से अनेक पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं तथा शेष अभी प्रकाशन की प्रक्रिया में हैं।

प्रचार-प्रसार से दूर आइडिया बाबा निरंतर स्वाध्याय, साधना एवं आत्म-व्यवसाय में लगे रहते हैं। उनकी अद्भुत ज्ञानवर्धक दिव्य शक्तियां एवं आशीर्वाद समस्त जड़-चेतन जगत को बिना किसी भेदभाव के सदैव उपलब्ध रहते हैं। फिल्मी सितारों के सलाहकार ज्योतिषी एवं विश्वविख्यात वास्तु विशेषज्ञ एवं तंत्र-मंत्र विश्लेषक आइडिया बाबा का नाम आज ज्योतिष, वास्तु एवं तंत्र-मंत्र की रहस्यमयी दुनिया में किसी परिचय का मोहताज नहीं है। देश-दुनिया की विभूतियां आइडिया बाबा के संपर्क में रहकर अलौकिक शक्तियों का लाभ प्राप्त करती रहती हैं। आइडिया बाबा आज ज्योतिष एवं तंत्र के सशक्त हस्ताक्षर बन चुके हैं। सतत स्वाध्याय एवं खोजी स्वभाव के कारण आइडिया बाबा ने तंत्र-मंत्र यंत्र वास्तु आध्यात्म एवं ज्योतिष के क्षेत्र में दीर्घकालिक शोध कर अनेक गुप्त एवं अनछुए पहलुओं को उजागर कर विश्व पटल पर अपनी जन्मभूमि की कीर्ति पताका फहराने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

आइडिया बाबा निरंतर कठोर साधना एवं स्वाध्याय के पश्चात प्राप्त अद्भुत अलौकिक ज्ञान को शुद्ध रूप में अपनी दिव्य अलौकिक चमत्कारी पुस्तकों के माध्यम से जन-जन के कल्याणार्थ सार्वजनिक करने के लिए कृतसंकल्पित हैं। स्वभाव से अत्यंत हंसमुख एवं विनम्र व्यक्तित्व वाले आइडिया बाबा ने विभिन्न गुणों एवं रहस्यमयी विधाओं पर 1000 से अधिक पुस्तकें लिखी हैं। जिनमें से 600 से अधिक पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। तथा शेष पुस्तक अभी प्रशासन के अधीन है। प्रचार-प्रसार से दूर आइडिया बाबा निरंतर स्वाध्याय, साधना एवं व्यापार में लगे रहते हैं तथा एकान्तप्रिय स्वभाव के कारण वे सभा-समारोहों से दूर रहना ही पसंद करते हैं। लेकिन फिर भी इस दिव्य व्यक्तित्व की अद्भुत अलौकिक शक्तियां एवं आशीर्वाद समस्त जड़-चेतन जगत को बिना किसी भेदभाव के सदैव उपलब्ध रहती हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top